देश

राष्ट्रपिता की हत्या करने वालेका नाम लेना तक गलत: सिंधिया

भोपाल : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने वाला बयान निंदनीय है। जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपति की हत्या की, उसका तो नाम लेना तक गलत है, लेकिन भाजपा सांसद द्वारा उसे देशभक्त बताया गया है। ऐसे कृत्य की जितनी निंदा की जाए, कम है। यह बातें उन्होंने शनिवार को ग्वालियर में मीडिया से बातचीत में कही।

दरअसल भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बीते गुरुवार को संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। हालांकि उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई भी दे दी और शुक्रवार को संसद में दो बार माफी भी मांगी लेकिन उनके इस बयान को लेकर राजनीति अब तक गर्म है। शनिवार को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में एक कार्यक्रम में पहुंचे तो मीडिया ने उनसे साध्वी के बयान को लेकर सवाल किया। इस पर सिंधिया ने कहा कि भाजपा के एक सांसद पहले भी राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त बता चुके हैं। अब दूसरे सांसद ने यह बात कही है। गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताने वाला बयान निंदनीय है। भाजपा अनुशासन की बात करती है, लेकिन उसके सांसद अपने नेताओं या पार्टी की ही नहीं, देश के प्रति भी अनुशासनहीनता दिखा रहे हैं। 

About the author

Baatmidar

Baatmidar Team is a group of members who want to bring real facts of current news in front of society